Mega program ongoing on “Yoga & Rajyoga” at Patiala in Punjab
पंजाब के पटियाला में योग और राजयोग पर चले रहे चौथे कार्यक्रम का आयोजन कॉरपोरेशन ऑफिस पार्क में किया गया। राजयोग द्वारा स्वस्थ एवं सुखी समाज विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर सरदार अमरिंदर सिंह बजाज, डॉ. केवल कृष्ण मुख्य रुप, पटियाला की प्रभारी बीके शांता मुख्य रुप से उपस्थित थी।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान की बीके बहनों द्वारा राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास कराया गया, जिससे प्रभावित होकर अतिथियों ने कहा कि समाज में फैली हुई बहुत सी बीमारियों का मुख्य कारण मानवीय मूल्यों की कमी है इसलिए अपने जीवन में आध्यात्मिकता को ज़रुर शामिल करना चाहिए।
बीके बहनों ने राजयोग का अर्थ समझाते हुए कहा कि आत्मा का परमात्मा से योग ही सहज राजयोग है जो हमें अपनी कर्मेन्द्रियों पर राज्य करना सिखाता है।
इस अवसर पर डेडिकेटेड ब्रदर्स ग्रुप के निदेशक राकेश वर्मी, पटियाला के प्रेस सेक्रेटरी बीके जगदेव, अर्बन एस्टेट की प्रभारी बीके शालु, एस.एस.टी नगर की प्रभारी बीके पूजा, बीके विवेक तथा बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने शारीरिक व्यायाम भी किया।