Pathankot, Punjab
1 min readसंस्था के समाज सेवा प्रभाग द्वारा सुखी जीवन-स्वस्थ समाज के लिए समाज सेवा अभियान का शुभारम्भ किया गया है। जम्मू से मुम्बई तक जाने वाले समाज सेवा अभियान के पठानकोट पहुंचने पर वाल्मीकि चौक में स्वागत हुआ, जहां प्रभाग के उपाध्यक्ष एवं पंजाब ज़ोन के निदेशक बीके अमीरचंद, ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके शैलजा समेत प्रभाग के अन्य सदस्यों का फूल मालाएं पहनाकर स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सत्य ने अभिनन्दन किया, इस मौके पर सहायक कमिश्नर पृथ्वी सिंह एवं एस.पी हेमपुष्प भी विशेष तौर पर मौजूद हुए।
आगे एश्यि पैलेस में मैगा इवेंट का आयोजन हुआ, जहां प्रभाग के सदस्यों ने इस अभियान के द्वारा की जा रही ईश्वरीय सेवाओं की सभी को जानकारी दी। वहीं इस अवसर पर आए एडिश्नल डी.सी. राजीव वर्मा ने अपने अच्छे कर्मों द्वारा समाज को बेहतर बनाने की सलाह दी। इस मौके पर नारी शक्ति संगठन की अध्यक्षा ज्योति महाजन, सत्य किरण संस्था की अध्यक्षा किरण कपूर समेत शहर के कई प्रतिष्ठित लोग भी मुख्य रुप से शामिल रहे।
इस कार्यक्रम से पूर्व शहर में विशाल शोभा यात्रा भी निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में सेवाकेन्द्र के सदस्यों ने भाग लिया।