ORC, Gurugram, Haryana

गुरुग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेन्टर में बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, सहनिदेशिका बीके गीता एवं बीके शुक्ला अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए।
देश की राजधानी दिल्ली के कंठे और हरियाणा के ह्दय कहे जाने वाले गुड़गॉंव के समीप ब्रह्माकुमारीज संस्थान का ओम शांति रिट्रीट सेन्टर 18 वर्ष पूरा कर बालिग हो गया। इस अवसर पर ओआरसी में आजीवन सेवा करने वाले रुहानी सैनिकों के माता पिता के लिए भी समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें गीत से लेकर संगीत और नृत्य से लेकर नाटक तक हर कला देखने को मिली। पूरे विश्व से माया रुपी राक्षस को भगाने के संकल्पों के साथ आजीवन सेवा करने वाले संस्थान के सदस्यों तथा उनके माता पिता का उत्साह देखने लायक था।
दिव्यता और सात्विकता की झलक इस कार्यक्रम की सुन्दरता थी। भारी तादाद में देश के कोने कोने से आये लोगों की भीड़ में कभी उल्हास तो कभी भावुकता के माहौल ने हर किसी को डुबोकर रख दिया था। अपने बच्चों के श्रेष्ठ कर्मों की आभा में लवरेज माता पिता ने बखान कर श्रवण की उपाधि दी।
इस मौके पर अपने आर्शीवचनों की वर्षा करने के लिए खुद इस समारोह की सेनापति, राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी भी मौजूद थीं जिनकी गरिमामयी उपस्थिति में पूरो ओम शांति रिट्टि सेंटर धन्य हो गया। इस भव्य कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को सुंदर वेशभूषा से सजाकर सम्मानित भी किया गया।