ORC, Gurugram, Haryana

गुरुग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में चिकित्सकों के लिए हीलिंग द हीलर्स विषय के तहत तिन दिवसीय रिट्रीट का आयोजन हुआ. इस मौके पर डिवाईन हीलिंग, इमोशनल इंटेलिजेंस, जिन्स इमोशंस एंड माइंड पावर, सेलिंग थ्रू टरब्युलंस जैसे विविध टॉपिक्स पर मुंबई से आये मनोचिकित्सक डॉ. गिरीश पटेल, संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, जी.बी पंत अस्पताल से हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित गुप्ता, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने सेशंस लिए। कार्यक्रम में अनेक विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 150 से भी अधिक लोगों ने शिरकत कर कार्यशाला का लाभ लिया।