Program on “Creating Your Miracle” in Noida, Lucknow Campus of IIM
नोएडा के सेक्टर 26 सेवाकेंद्र द्वारा क्रिएटिंग योर मिरेकल विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी ने जीवन और इससे जुड़े रिश्तों में मिठास भरने, खुद को पहचानकर परमात्मा से जुड़ने के कई पहलुओं पर चर्चा की।
नोएडा के आईआईएम के लखनऊ कैंपस के ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसका आगाज़ सभी ने दीप जलाकर परमात्मा की याद द्वारा शुभभावनाओं के साथ किया। वहीं अंत में बीके शिवानी ने राजयोग मेडिटेशन करने का आह्वान किया।
जैसा हम सोचेंगे वैसा बन जाएंगे तभी कहा जाता है कि आज हम जो हैं वो भूतकाल की सोच का ही परिणाम है और यही संदेश बीके शिवानी ने इस कार्यक्रम में अपने वक्तव्य से देने का प्रयास किया
इस अवसर पर शहर के कई प्रतिष्ठित लोग तथा हजारों की तदात में जनसमूह कार्यक्रम में मौजूद था।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा की धर्मपत्नी व कैलाश हेल्थकेयर लिमिटेड की चेयरपर्सन डॉ उमा शर्मा, उच्च न्यायालय के सॉलिसिटर ए आर एम पांडे, सनशाइन एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी के चेयरमैन विपिन साहनी समेत अनेक विशिष्ट लोगों से बीके शिवानी ने मुलाकात कर व्यवहारिक जीवन को खुशहाल बनाने की युक्ति बताई।