New Delhi
न्यू दिल्ली में स्थित शेरेटन होटेल द्वारा फोर पॉइंट्स में तनाव प्रबंधन विषय पर सत्र आयोजित किया गया, जिसको गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके ख्याती ने मौजूद 30 प्रतिभागियों को वर्तमान समय बढ़ रहे तनाव के बारे में बताते हुए राजयोग द्वारा स्ट्रेस फ्री लाईफ जीने की कला सिखाई।