New Delhi
वर्तमान में हरेक व्यक्ति किसी न किसी समस्या में घिरा हुआ है। ऐसी हरेक की हालत है। ऐसे में मानसिक दृढ़ता और राजयोग का अभ्यास अनिवार्य है, चाहे युद्ध जैसी स्थिति हो धैर्यता और सकारात्मकता के हथियार से विजय सुनिश्चित की जा सकती है इसी के तहत दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन सीक्रेट ऑफ माइंड पावर विषय पर किया गया जिसके दुसरे दिन विशेष समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रशोत्तर सत्र रखा गया जिसमें उपस्थित सभा द्वारा किये गए प्रश्नों के जवाब मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज ने दिए।
इस मौके पर माउंट आबू से बीके रुपेश ने अपने विचार रखते हुए समस्याओं से आगे बढ़ने को ही सही मायने में आर्ट ऑफ लिविंग बताया
इस सत्र की अंतिम कड़ी में बीके सूरज ने सभी को राजयोग कमेंट्री के माध्यम से परमात्म अनुभूति कराई।