Narwana, Haryana
ऐसे ही खुशियों की सौगात एवं राजयोग मेडिटेशन पर 5 दिवसीय शिविर का हरियाणा के नरवाना स्थित छोटू राम पार्क में माउंट आबू से मोटिवेशनल ट्रेनर प्रोफे. बीके ओंकार चंद, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सीमा, विशिष्ठ अतिथियों में एस.डी.एम डॉ. किरण सिंह, मार्केट कमेटी की चेयरमैन रणवीर कौर द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया।
इस मौके पर बीके ओंकार ने अपने वक्तव्य में बताया की जिसका मन बड़ा है, दिल जिसका बड़ा है, जो अच्छी सोच रखता है वही खुश रह सकता है आगे उन्होंने फिसिकल एक्सरसाइज के साथ सभी को कमेट्री द्वारा परमात्मनुभुती भी कराइ।
इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की शुरवात जहा सांस्कृतिक नृत्य से वही अंतिम कड़ी में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भी भेट की गई।