Lucknow, Uttar Pradesh
1 min readरक्षाबंधन का पावन पर्व न सिर्फ भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है बल्कि राखी आत्मा को आत्मा से जोड़कर विश्व भातृत्व भाव बढ़ाने का स्नेह सूत्र है, तन-मन, धन और जन की मर्यादा, देश समाज और संस्कृति की रक्षा का प्रेरक यह रक्षासूत्र है और पवित्रता व स्व परिवर्तन का भी यह परिवर्तक सूत्र है जिसकी आज सभी को आवश्यकता है परमपिता परमात्मा शिव हम सभी को इन्हीं सूत्रों में बांधकर नवयुग स्थापना का दिव्य कार्य करा रहे हैं इसी संदेश के साथ ब्रह्माकुमारीज़ के अनेक स्थानों पर यह पावन पर्व उमंग उत्साह से मनाया गया इस बुलेटिन की पहली खबर यूपी की राजधानी लखनउ से है जहां गोमती नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राधा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रक्षासूत्र बांधा और माउण्ट आबू आने का आग्रह किया इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी से हुई सुखद मुलाकात का भी जिक्र किया और उनके मातृत्व प्रेम व अतुलनीय सेवाओं की सराहना की ।