Lodhi Road, Delhi

खुशी ही जीवन की सबसे अनमोल निधि है मगर संसाधन बढ़ने के कारण कही न कही प्रसन्नता दूर होती जा रही है आतंरिक खुशी को अनुभव करने का सर्वोत्तम उपाय है नियमित राजयोग अभ्यास यह बात कही मुख्य वक्ता एवं लोधी रोड सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके पियूष ने जब वो राजधानी दिल्ली में भारत सरकार के नागर निमानन मंत्रालय के पवन हंस लिमिटेड में ‘कार्यस्थल पर प्रसन्नता‘ विषय के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के लोधी रोड सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार रख रहे थे।
इस कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारीयों तथा कर्मचारियों को बीके पियूष ने कार्यशाला की अंतिम कड़ी में राजयोग अभ्यास कराया साथ ही प्रतिभागियों ने अपने अनुभव सभी के साथ साझां किये इस मौके पर लोधी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरिजा ने सभी को सेवाकेंद्र पर आकर 7 दिवसीय राजयोग कोर्स करने के लिए निमंत्रण भी दिया।