Kasganj, Uttar Pradesh

यूपी के कासगंज में स्थित सोरों में लगे विश्व प्रसिद्ध मार्गशीर्ष मेले में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चरित्र निर्माण राजयोग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन करने पहुचे प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इन बहनों के त्याग तपस्या सेवा के द्वारा नए विश्व के निर्माण कार्य हो रहा है।
कासगंज सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सरोज ने इस अवसर पर प्रदर्शनी का महत्व बताया, जिसके पश्चात् राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता को ईश्वरीय सौगात भेंट की। प्रदर्शनी पंडाल में राजयोग की गहन अनुभूति करने हेतु अवलोकन करने आए जिज्ञासुओं के लिए ध्यान कक्ष भी बनाया गया था, जिसमें मंत्री महोदय ने भी बैठकर शान्ति की अनुभूति की। दस दिन तक चले इस मेले में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शनी को देखा और आने वाले लोगों को ज्ञानामृत पत्रिका, ओम् शान्ति मीडिया व शिव आमंत्रण आदि साहित्य निःशुल्क प्रदान किए गए।