Jodhpur, Rajasthan
मनुष्य जीवन की समस्त समस्याओं से पर्दा उठाने और समाधान देने के लिए जोधपुर के खरिया खांगार स्थित बिरला व्हाईट सीमेंट प्लांट के ऑडिटोरियम में ‘गीता सर्व समस्याओं का समाधान’ विषय पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कर्नाटक के सिरसी से आयीं गीता विशेषज्ञ बीके वीणा ने गीता के छिपे रहस्यों को उजागर करते हुए कहा कि हमारी जीवन गीता अनुसार होनी चाहिए नहीं तो हम तनाव, भटकाव, उदासीनता, मनमुटाव जैसी नकारात्मक भावनाओं का शिकार हो जाएगें।
इस सभा में प्लांट हैड एम.के. मिश्रा, फंक्शनल हैड आर.के. केडिया, प्रबल प्रताप, जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके शील, सरदारपुर सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके फूल, बीके रेणु, बीके मीनू मुख्य रूप से उपस्थित थे।