Jhunjhunu, Rajasthan
पुरे देशभर में संस्थान द्वारा जवानों के लिए चलाए जा रहे है इरैडिकेशन ऑफ स्ट्रेस एंड एन्हान्सिंग इनर स्ट्रेंथ विषय के अंतर्गत राजस्थान के झुंझुनू स्थित डीएसपी ऑफिस में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, डेपुटी एसपी नरेन्द्र कुमार मीना की मुख्य उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का 70 से भी अधिक पर्सोनल ने लाभ लिया साथ ही राजयोग को अपने जीवन में धारण करने की शपथ ली।
इस कार्यशाला में दिल्ली से राजयोग शिक्षक बीके संजीव ने तनाव प्रबंधन और आर्ट ऑफ हैप्पी लिविंग, बहादुरगढ़ से बीके संदीप ने सकारात्मक सोच और पिलानी से बीके आशा ने आत्म सशक्तिकरण और राजयोग ध्यान विषय के तहत सेशंस लिए। इस मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके साक्षी भी मुख्य रूप से मौजूद रही।