Jaipur, Rajasthan
माउंट आबू का ग्लोबल हॉस्पिटल इस समय उर्जा संरक्षण का बेहतर उदाहरण बन चुका है, यह पहला हॉस्पिटल है जिसमें उर्जा की सभी ज़रूरतें सौर उर्जा से हो रही है इसलिए यह उर्जा संरक्षण के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है ग्लोबल हॉस्पिटल को सौर उर्जा के क्षेत्र में योगदान के लिए राजस्थान सरकार के उर्जा विभाग द्वारा राजस्थान उर्जा संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
जयपुर के इंद्रलोक ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में राजस्थान सरकार के उर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजय मल्होत्रा और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरजी गुप्ता ने ग्लोबल हॉस्पिटल के उर्जा लेखा परीक्षक बीके केदार को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य में ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ प्रताप मिड्ढ़ा ने हॉस्पिटल के स्टाफ व कर्मचारियों को बधाई दी वहीं वैशाली नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्रकला.ने भी इस योगदान के लिए बीके केदार को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।