Iglas, Uttar Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/11/04-Iglas-UP-4.jpg)
यूपी में इगलास के हरपाल नगर स्थित इन्द्रप्रस्थ, सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा दो दिवसीय ‘मधुर मधुमेह‘ शिविर का दो दिवसीय आयोजन चाची गेस्ट हाउस में किया गया, जहां माउण्ट आबू से आए मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. वल्सलन नायर ने इस बीमारी से राहत पाने के लिए अपनी दिनचर्या में श्रेष्ठ बदलाव लाने की बात कही। इस कार्यक्रम में मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.वी.एस.एस. कृष्णा, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कौशिक, चरखी दादरी से आई राजयोग शिक्षिका बीके प्रेम, हाथरस के आनन्दपुरी की प्रभारी बीके शान्ता, प्रतिभा नायर समेत अन्य विशिष्ट लोगों द्वारा शिविर की शुरुआत की गई थी जिसका बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने लाभ लिया।