Gurugram, Haryana
दिल्ली एन.सी.आर में संस्था के चिकित्सा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान.. होलिस्टक वेल बिंगः अ वे ऑफ लाइफ के तहत ‘चूज़िग कामनेस ओवर क्योस‘ विषय पर गुरुग्राम के पालम विहार सेवाकेन्द्र पर एक दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें कई चिकित्सक एवं अन्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर मौजूद रैनबेक्सी लेबोरेटरीज़ लिमिटेड के पूर्व निदेशक अनिल खंडेलवाल, एम्स के कार्डिएक एनेस्थिसिया की पूर्व विभागाध्यक्षा डॉ. उषा किरण, सीनियर आरटिस्ट सुनिल, मनोचिकित्सक डॉ. अवधेश शर्मा, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उर्मिल, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुदेश मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने आयोजित विषय के अन्तर्गत अपने विचार रखे, वहीं राजयोग मेडिटेशन से होने वाले कई फायदों पर भी प्रकाश डाला गया।