Gurugram, Haryana
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/07/02-ORC-Gurugram-1.jpg)
गुरूग्राम के ओेम् शांति रिट्रीट सेंटर में प्रशासक प्रभाग द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित हुई जिसमें देश भर से आये कई बीके सदस्यों ने भाग लिया इस ट्रेनिंग का शुभारंभ प्रभाग की चेयरपर्सन बीके आशा, संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, मुख्यालय संयोजक बीके हरीश, दिल्ली के लारेन्स रोड सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके लक्ष्मी, गुरूग्राम के पालम विहार सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके उर्मिल, ओआरसी की राजयोग शिक्षिका बीके हुसैन ने किया।
ट्रेन द ट्रेनर्स नामक इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में देशभर से आए बीके सदस्यों को बीके बृजमोहन, बीके आशा, बीके हरीश समेत कई फैकल्टिट मेम्बर्स ने कई महत्वपूर्ण बातों की ओर ध्यान खिंचवाया।
इस ट्रेनिग में भारत सरकार में मिनिस्टरी ऑफ पर्सनल के ज्वाइंट सेकेट्री चांद शेखर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिनसे बीके हुसैन ने चर्चा की ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंत में कई प्रतिभागीयों ने अपने अनुभव भी सुनाएं।