Delhi
नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय सहित विआईपी क्षेत्र के अनुरक्षण का कार्य करने वाले नगर परिषद् के मुख्यालय पालिका केंद्र स्थित कन्वेंशन सेंटर के भव्य सभागार में प्रसन्नता ही जीवन है विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसके अंतर्गत तनाव मुक्त जीवन और स्वच्छता ही सेवा पर चर्चा करने के लिए लोधी रोड सेवाकेन्द्र से सदस्यों ने शिकरत की।
इस अवसर पर एनडीएमसी सचिव रश्मि सिंह, कर विभाग के निदेशक मुरारी शर्मा, कार्मिक विभाग के निदेशक वीरेंदर सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके शर्मा समेत 300 से भी अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया, इस दौरान तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पियूष ने प्रेसेंटेशन के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए तनाव की परिभाषा, तनाव के आतंरिक और बाह्य कारक, तनाव से मुक्त होने की विधि पर प्रकाश डाला वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरिजा ने राजयोग के महत्व को रेखांकित किया.
आगे बीके दीपिका ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संस्था का परिचय देते हुए देश विदेश में की जारी सेवाओं की संक्षिप्त में जानकारी दी।