January 31, 2025

PeaceNews

नई दिल्ली में द्वारका के वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल में ड्रग डी एडिक्शन अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन संस्था के मेडिकल विंग और दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया। मेरा भारत व्यसनमुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस एंटो एल्फोंसे, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में पैथॉलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रीना, ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चलाए जा रहे व्यसनमुक्ति अभियान के निदेशक बीके डॉ. सचिन परब, लॉरेंस रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके लक्ष्मी, द्वारका सेक्टर 17 सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके कमला समेत अनेक अतिथियों ने कैंडल लाइटिंग कर किया।

इस मौके पर मुख्य वक्ता बीके डॉ. सचिन परब ने बताया कि कैसे ध्यान और आध्यात्मिकता आज व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार के व्यसनों के प्रति आकर्षित होने से रोकने में मदद कर सकती है। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि क्रोध, तनाव, निराशा, अपराध की तरह व्यसन भी सबसे खतरनाक हैइस दौरान स्कूल में लगी चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सभी युवाओं को व्यसनों से होने वाले नुकसान बताते हुए इससे बचने का आहवान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.