Delhi
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/10-Narela-Mandi-Delhi-2-1.jpg)
दिल्ली के नरेला मंडी स्थित कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज में विद्यार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन हुआ जिसका विषय रहा एन्हान्सिंग माइंड पॉवर इस सेमिनार को पालम विहार सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुदेश, बीके देवेन्द्र सिंह और बीके मीना ने उद्बोधित किया। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ जीपी सिंह समेत कॉलेज का पूरा स्टाफ मुख्य रूप से मौजूद रहा… अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात भी भेंट की गई।