Chandigarh
1 min readचण्डीगढ़ के सेक्टर-37 ए में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा लाँ भवन के ऑडिटोरियम में सेलेबे्रटिंग लाइफ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया, जिसके शुभारम्भ पर पंजाब यूनिवर्सिटी के लाँ डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अमेरिटस डॉ. वी.के. बंसल, हेल्थ डिपार्टमेंट के एम.एण्ड.ई के डायरेक्टर जे.पी. यादव, साईकोलाँजिस्ट नीरु अत्री, पी.जी.आई. में कम्यूनिटी मेडिसिन एण्ड स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ की प्रोफेसर मधु गुप्ता की उपस्थित रही।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुम्बई से आए मोटीवेशनल ट्रेनर बीके ई.वी. स्वामीनाथन ने स्वस्थ, खुशहाल एवं शांतपूर्ण जीवन के टिप्स दिए। आगे सेक्टर-46 सी की प्रभारी बीके पूनम ने भी परमात्मा का सच्चा परिचय दिया, वहीं स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके रम्मी ने काॅमेन्ट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराय।