Chharra, Uttar Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/13-Chharra-Aligarh-UP-1.jpg)
यूपी अलीगढ़ के छर्रा में कृषि निर्देशालय लखनउ द्वारा विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं गोष्टी का आयोजन आलमपुर ज़िरौली में हुआ। इस अवसर पर सांसद सतीश गौतम, एस.डी.ओ प्रभारी बलवीर सिंह समेत ब्रह्माकुमारीज़ भी आमंत्रित हुए, कार्यक्रम में राजयोग शिक्षिका बीके दिशा ने अतिथियों को ईश्वरीय साहित्य भेंट किया।