Mount Abu, Rajasthan
ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग द्वारा टीचर्स आर्किटेक्ट ऑफ फ्यूचर जनरेशन विषय पर आयोजित स्पेशल वेबिनार के दूसरे सेशन में फेमस ऑर्थर एण्ड लाइफ कोच शिव खेड़ा, वॉशिंगटन डीसी में मेडिटेशन म्यूज़ियम की निदेशिका बीके डॉ. जेना ने शिक्षकों से अपने आचरण को बेहतर बनाने और बच्चों को मूल्यों की बेहतरीन शिक्षा देने का आहवान किया।