Mount Abu, Rajasthan
आज के दौर में जहां कदम कदम पर लोगों में अपनी जॉब में अनसर्टेनिटी को लेकर भय है, फिजीकल हेल्थ को लेकर व आने वाले भविष्य को लेकर किसी भी प्रकार की जो चिंता है वो कहीं न कहीं से मनुष्य के तनाव व अवसाद का कारण बन रही है और अंदर ही अंदर मनुष्य को खोखला करती जा रही है ऐसे में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के आईटी विंग द्वारा डायमेंशंस ऑफ वेलनेस विषय पर 2 दिवसीय ई कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसके पहले दिन संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके डॉ निर्मला, मीडिया हेड बीके करूणा, दिल्ली में जीबी पंत हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ मोहित गुप्ता मुख्य वक्ता रहे।
वहीं सम्मेलन के दूसरे दिन आईटी प्रभाग की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके मधु, मुख्यालय संयोजक बीके यशवंत, टर्की से ब्रह्माकुमारीज़ के नेशनल कॉर्डिनेटर बीके योगेश समेत अन्य बुद्धिजीवियों ने विषय पर अपने खुलकर विचार रखे और वेलनेस के लिए राजयोग मेडिटेशन, सकारात्मक विचार, संतुलित और पौष्टिक आहार, व्यायाम समेत अन्य ज़रूरी बातों को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी।