Mount Abu, Rajasthan
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/07/02-Mount-Abu_-Security.jpg)
ब्रह्माकुमारीज़ के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा एन्हैंसिंग इनर स्ट्रेंथ और जेंडर सैन्सिटाइज़ेशन का प्रोगाम 3 दिनों के लिए खास ईस्टर्न जोन के आरपीएफ पर्सोनेल के लिए आयोजित किया गया जिसमें रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग की निदेशिका बीके संतोष, पूर्व लेफिटनेंट कर्नल विकास चौहान, कोलकाता से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके चंद्रा ने विषय पर बड़ी गहराई से बात की और अपने विचार रखे इन मुख्य वक्ताओं ने किस तरह से आंतरिक शक्ति बढ़ाने के लिए आरपीएफ पर्सोनेल को प्रेरित किया आईए सुनते हैं
इस 3 दिवसीय सेशन के दौरान पश्चिम बंगाल के जेटीसी कांचड़ापाड़ा में एमडीएसटीआई के प्रिंसिपल यूके पात्रा समेत 150 से अधिक आरपीएफ पर्सोनेल ने सहभागिता कर इसका भरपूर लाभ लिया।
इसके साथ ही संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा अहमदाबाद और भोपाल के एनसीसी कैडेट्स के लिए डिज़ाइन योर कैरियर विषय पर स्पेशल प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किया गया जिसमें मुंबई से कॉरपोरेट ट्रेनर बीके ई वी स्वामीनाथन मुख्य वक्ता रहे वहीं कमांडर शिव सिंह, कमांडर ओपी शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी एनसीसी कैडेट्स का उत्साह बढ़ाया।