Mount Abu, Rajasthan
ब्रह्माकुमारीज़ के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा राजस्थान पुलिस के लिए त्रिदिवसीय स्पेशल सेशन आयोजित किए गए। जिसमें स्ट्रेस मैनेजमेंट थ्रू सेल्फ अवेयरनेस विषय पर जबलपुर से प्रेरक वक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल विकास चौहान तथा जयपुर से राजयोग शिक्षिका बीके एकता ने सम्बोधित किया।
वहीं दूसरे सत्र का विषय रहा सेल्फ एम्पावरमेंट, जिसमें जयपुर के वैशाली नगर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके चंद्रकला ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयोजित विषय पर प्रकाश डाला, आगे तीसरे और आखरी सत्र में मुख्य वक्ता के रुप में राजस्थान के रानी सेवाकेन्द्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अस्मिता ने हारमनी इन रीलेशनशिप एंड मेडिटेशन टेक्नीक विषय पर चर्चा की।
इस ऑनलाइन सेशन में राजस्थान से आर.पी.टी.सी, किशनगढ़, पी.टी.एस. भरतपुर, पी.टी.एस. खेरवाड़ा तथा झालावाड़ के पुलिसकर्मी मुख्य रुप से शामिल हुए, जिसमें अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना भी की गई।