March 14, 2025

PeaceNews

Gyan Sarovar

पत्रकारों में आन्तरिक सशक्तिकरण के लिए मास मेडिटेशन विषय पर मंथन के लिए देशभर से मीडियाकर्मियों का जमावड़ा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के ज्ञान सरोवर में लगा है। यह सम्मेलन में कई मायनों में अहम इसलिए है कि यह पहली बार है जब पत्रकारों के आंतरिक सशक्तिरण के लिए सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में देश के कोनेकोने से सैकड़ों मीडियाकर्मी भाग ले रहे है।

इस सम्मेलन का उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह, न्यूज वर्ल्ड इंडिया के प्रबन्ध सम्पादक अनिल राय, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, उपाध्यक्ष बीके आत्म प्रकाश, राष्ट्रीय संयोजक बीके सुशांत, प्रेस काउंसिल के सदस्य राजीव रंजन नाग साक्षी मीडिया ग्रुप के सम्पादकीय निदेशक रामचन्द्र मुथी तथा लोकमत के समूह सम्पादक दिनकर रायकर समेत कई वरिष्ठ मीडियाकर्मियों ने दीप जलाकर किया।

सम्मेलन में तीन दिनों तक पत्रकारों के सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा राजयोग की भूमिका को भी पत्रकारों के लिए अंगीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.