July 11, 2025

PeaceNews

Latur Mahararstra

आगे महाराष्ट्र के लातूर में योग दिवस का आयोजन.. ब्रह्माकुमारीज़ एवं ज़िला प्रशासन, अंतर्राष्ट्रीय योगदिन समिति, पतंजलि योग समिति, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, आयुष मंत्रालय विभाग समेत अन्य कई संगठनों के संयुक्त प्रयास से ज़िला क्रीड़ा संकुल के विशाल मैदान में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर आए.. महापौर सुरेश पवार, ज़िला अधिकारी श्रीकांत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विपिन इटकर, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नंदा समेत अन्य अतिथियों ने योग को जीवन के लिए आवश्यक बताया।
इस अवसर पर सभी को शारीरिक व्यायाम एवं राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया गया।