Zambia, South Africa
1 min readपोज़ फॉर पीस प्रोजेक्ट.. केन्या के बाद दक्षिण अफ्रीका के भी कई देशों में अब इस मुहीम को चलाया जा रहा है, जिसको केन्या की बीके उर्वशी ने लांच किया। इसी क्रम में ज़ाम्बिया के 6 प्रांतों में.. कॉपरबेल्ट, वेस्टर्न, सेन्ट्रल, लुसाका, ईस्टर्न तथा साउदर्न में इस मुहीम के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ये सभी 6 प्रांतों में हुए कार्यक्रमों की तस्वीरें इस वक्त आपको दिखा रहे है जहां बीके बहनों ने प्रोजेक्ट की जानकारी देने के साथ-साथ सभी को राजयोगा मेडिटेशन से भी अवगत कराया, वहीं दैनिक दिनचर्या में इसका अभ्यास करने की अपील भी की।