Yishun Singapore

OLYMPUS DIGITAL CAMERA
सिंगापुर के यिशुन स्थित होली ट्री श्री बालासुब्रमण्यम मंदिर में ब्रह्मा बाबा की 50वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आए सांसद मुरलीधरन पिल्लई तथा सिंगापुर में ब्रह्माकुमारीज़ की राष्ट्रीय संयोजिका बीके भारती ने ब्रह्मा बाबा के चित्र का अनावरण किया।
सिंगापूर की राष्ट्रीय समन्वयक बीके भारती ने ब्रह्मा बाबा से जुडी यादो को उजागर करते हुए बताया की कैसे उनका प्रत्यक्ष जीवन अद्भुत प्रेरणाओं से ओतप्रोत और अनगिनत लोगों के लिए अनुकर्णीय बना… कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा बीके सदस्यों ने ब्रह्मा बाबा को अपने श्रधा सुमन अर्पित किये..