Winchester, London
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/03/10-House-of-Commons-3.jpg)
लंदन के सिटी ऑफ विनचेस्टर स्थित द हाउस ऑफ कॉमन्स में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विशेष इवेंट का आयोजन हुआ इस इवेंट का मुख्य उद्देश था एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना जिसमें ब्रह्माकुमारिज ने भी विशेष सहभागिता निभाई वर्ल्ड तमिल आर्गेनाइजेशन, यूके वुमन्स नेटवर्क और यॉर्कशायर इंडियन बिसनेस नेटवर्क के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस इवेंट में 150 से भी अधिक महिलाएँ शामिल हुई, जो अपने अपने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर अग्रसर हैं।
इवेंट में सांसद केट ग्रीन, हैरो की मेयर, पार्षद करीमा मारिकर मुख्य रूप से मौजूद रही तो वही ग्लोबल को-ऑपरेशन हाउस से बीके रेखा ने संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए ‘बेहतर संतुलन, बेहतर दुनिया‘ विषय के तहत सभा को संबोधित किया कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मेडिटेशन सेशन रखा गया…इस मौके पर बीके राचेल की भी उपस्थिति रही