Washington, D.C., America
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/08/8-1.jpg)
यूएसए में वॉशिंगटन डीसी के मेडिटेशन म्यूज़ियम द्वारा डिवाइन टाइड्स विषय पर ऑनलाइन प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किया गया जिसमें ग्रैमी अवॉर्ड विजेता फेमस इंडियन म्यूज़िक कंपोज़र और एन्वायरमेंटलिस्ट रिकी केज मुख्य वक्ता रहे इस अवसर पर मेडिटेशन म्यूज़ियम की निदेशिका बीके डॉ. जेना ने रिकी केज से विषय के तहत कई सवाल पूछे जिसका उन्होंने अनुभवयुक्त जवाब दिया
यह कार्यक्रम द नेक्स्ट नॉर्मल सीरिज के अन्तर्गत आयोजित किया गया था जिसके अंत में रिकी केज के म्यूजिक का सुंदर प्रेजेंटेशन दिखाया गया।