Washington, D.C., America

लाइफ, डेथ और रिबर्थ से जुड़े कई सवालों पर गहराई से बात करने के लिए वॉशिंगटन डीसी में ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिटेशन म्यूज़ियम सेंटर द्वारा द नेक्स्ट नॉर्मल सीरिज़ के तहत लाइफ आफ्टर ब्रीथ विषय पर आयोजन किया गया जिसमें मेडिटेशन म्यूज़ियम की निदेशिका बीके डॉ. जेना ने रेकी मास्टर और हिप्नोथेरेपिस्ट जैकब कूपर से विषय को लेकर कन्वर्सेशन किया।