Washington, D.C., America
वॉशिंगटन डीसी में ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिटेशन म्यूज़ियम सेंटर द्वारा इनर स्टेबिलिटी इन टाइम्स ऑफ अनसर्टेनिटी विषय पर ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें मेडिटेशन म्यूजियम की निदेशिका बीके डॉ. जेना ने अनिश्चितता के समय आंतरिक स्थिरता को हम कैसे बनाए रखें इस पर बखूबी जानकारी दी और राजयोग व आध्यात्मिक ज्ञान की मदद से हम स्वयं को शांत व स्थिर बना सकते हैं इसके बारे में प्रैक्टिल उदाहरण देते हुए राजयोग का अभ्यास कराया।