Washington, D.C., America
वाशिंगटन डीसी के मेडिटेशन म्यूज़ियम द्वारा चलाए जा रहे द नेक्स्ट नॉर्मल सीरिज़ के अन्तर्गत ट्रांसफॉर्मिंग रिलेशनशिप्स विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजयोग शिक्षक बीके डेविड ने संबंधों के बीच होने वाली अपेक्षाएं, गलतफहमी और नकारात्मकता जैसी बातों को दूर करने और संबंधों में मधुरता लाकर उसे बेहतर बनाने की युक्ति बताई।
इसके साथ ही इसी सीरिज़ के तहत लिस्निंग टू योर इंट्यूशन विषय पर टॉक का आयोजन हुआ जिसमें मेडिटेशन म्यूज़ियम की निदेशिका बीके डॉ. जेना ने कई प्रैक्टिकल उदाहरण के ज़रिए अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ सुनने और आंतरिक शक्ति को बढ़ाकर अपनी कर्मेन्द्रियों पर जीत पाने को आहवान किया।