Tacloban, Philippines

फ़िलिपीन्ज़ के विसाया द्वीप के ल्येटे में ईश्वरीय सेवाओं के दो साल पूर्ण होने पर टैक्लोबैन में डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट एवं ब्रह्माकुमारीज के सयुक्त प्रयास से विभिन्न विभागों, वर्गों और इकाइयों के सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए सेल्फ केयर एंड मेडिटेशन विषय के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ इस सत्र को संबोधित करने के लिए विशेष तौर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बैकि को आमंत्रित किया गया।
इसके अलावा, ‘कर्म और मौन‘ विषय पर विशेष रूप से बीके सदस्यों के लिए कार्यक्रम रखा गया जिसमें बी.के. जोनाथन और बी.के. जौन लुइस ने सभा को मार्गदर्शित किया तो वही बी.के. रानी द्वारा कई गतिविधियां कराइ गई।