Sydney, Australia

खबर ऑस्ट्रेलिया के सिड्नी से है जहां अ लाइफ बियॉन्ड बिलीफ इस विषय के तहत ऑनलाइन कन्वर्सेशन आयोजित हुआ जिसमे मुख्य वक्ताओं के तौर पर मेलबोर्न से राजयोगा प्रैक्टिशनर सिमोन अर्न्स्ट एवं नेदरलैंड्स की राजधानी हेग से मोटिवेशनल स्पीकर मैरी डर्क्स ने संबोधित किया इस कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारिज सिड्नी से कैरोलिन वार्ड द्वारा किया गया था।