Sri Lanka
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/03/10-Ratnapura-Srilanka-3.jpg)
श्रीलंका के रत्नापुरा स्थित रत्नेश्वरम शिवम् टेम्पल में संस्थान द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक दर्शन मेले का आयोजन किया गया जिससे स्थानीय लोग परमात्मा का सच्चा परिचय लेकर जान ज्ञान, गुण एवं शक्तियों को प्राप्त कर सुख शांति आनंद एवं खुशियों से अपना जीवन भरपूर करे।
इस मेले का स्थानीय लोगों के साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारियों में रत्नापुरा के मेयर तीरोंन, म्युनिसिपल कौंसिल मेम्बर सामनाथ, पार्लियामेंट मेंबर टीबी विजिथुंगा समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने अवलोकन किया।