South Africa

साउथ अफ्रीका में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा ट्रूथ इन द सोल फ्रीडम ऑफ द माइंड विषय पर इंस्पाइरिंग टॉक का आयोजन हुआ जिसमें टर्की से बीके योगेश ने खुशी के लिए आंतरिक स्वतंत्रता को ज़रूरी बताया और सत्यता क्या है तथा स्वतंत्रता के लिए सत्यता किस तरह आधार है इस पर अपनी बात रखी।