Sochi, Russia
1 min readविदेश में पहली खबर रशिया की है जहां सोची शहर में, रशिया, सिआइएस और बाल्टिक कन्ट्रीज में ब्रह्माकुमारिज की रीजनल को-ऑर्डिनेटर बीके चक्रधारी ने शिरकत कर सभी बीके सदस्यों से मुलाकात की. इस अवसर पर सोची शहर में ब्रह्माकुमारिज कि संचालिका एवं राजयोग शिक्षिका बीके नीना और बीके लुदमिल्ला भी मुख्य रूप से मौजूद रही