San Francisco, California

सहनशक्ति, सामना करने, समाने, समेटने, परखने, निर्णय करने, सहयोग एवं विस्तार को संकीर्ण करने की शक्ति यह सात आध्यात्मिक शक्तियां हमारे अंतर मन में निहित होती है इन्हें राजयोग से कैसे उजागर करे इसपर विशेष कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में ऑनलाइन टॉक रखी गई जिसे संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा ने उद्बोधित किया साथ ही इन शक्तियों को प्रैक्टिकल जीवन में कैसे धारण करे इसकी भी जानकारी दी।