Sacramento, California

हाल ही में कैलिफोर्निया के 40वें गवर्नर पद के लिए गेविन न्यूसम को नियुक्त किया गया है. जिसके उपलक्ष में कैलिफोर्निया की कैपिटल सिटी सैक्रामेंटो के सेंट जॉन लूथरन चर्च में समारोह हुआ इस समारोह में कैथोलिक, बैपटिस्ट, बौद्ध, मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि, प्रमुख इंटरफेथ लीडर्स समेत ब्रह्माकुमारीज भी विशेष तौर पर आमंत्रित हुई।
गवर्नर न्यूसम और उनकी पत्नी जेनिफर को सैन फ्रांसिस्को में ब्रह्माकुमारीज़ की डायरेक्टर बीके चंद्रू ने सदा ईश्वर की याद में रहकर अपनी संपूर्ण उर्जा और शक्ति के साथ जिम्मेवारी को सँभालने की शुभकामनाए दी