Pokhara, Nepal

नेपाल स्थित नदीपुर में पोखरा सेवाकेंद्र द्वारा त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका विषय रहा.. सीक्रेट्स ऑफ ब्यूटी ऑफ लाइफ… इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजयोग प्रशिक्षक बीके राजू और स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शोभा द्वारा सभा को संबोधित किया गया… तो वही मुख्य अतिथियों में समाज घर के अध्यक्ष भूपाल कुवर और बाल मंदिर टोल विकास संस्थान के पूर्व अध्यक्ष विष्णु प्रसाद ने भी अपने विचार रखे।
अंतिम कड़ी में सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया… कार्यक्रम में राजयोग शिक्षिका बीके अंजू की भी मौजूदगी रही।