Peace Village, New York
न्यूयार्क के पीस विलेज लर्निंग एंड रिट्रीट सेंटर की ईश्वरीय सेवाओं के 20 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आगाज़ हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित ब्रह्माकुमारीज़ में नोर्थ अमेरिका की डायरेक्टर बीके मोहिनी, असेंबलीमैन क्रिस टैग, लोकल मेयर डॉ. ली, पीस विलेज की डायरेक्टर बीके कला, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डोरोथी ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर यूनाइटेड नेशन में ब्रह्माकुमारिज की रिप्रेजेन्टेटिव बीके गायत्री ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पीस डे पर हुई सेवाओं को सभी के साथ साझा किया वही आगे बीके डोरोथी ने सभा को एड्रेस किया…
इवेंट में ब्रह्माकुमारीज की और से 30 मेम्बेर्स को लाइट ऑफ द माउंटेनटॉप कम्युनिटी अवार्ड, स्पिरिट ऑफ सर्विस अवार्ड और लेगसी अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर पॉप अप टॉक्स, ध्यान और योग अभ्यास, संगीत, वर्चुअल रियलिटी व्हील, स्नैक टेंट, गेम्स एवं कई गतिविधिया आयोजित हुई…