New York

न्यूयॉर्क में ब्रह्माकुमारीज़ मैनहैटेन सेंटर द्वारा चलाए जा रहे पावरबूस्ट सीरिज़ के तहत द सिक्रेट ऑफ लिविंग अ विक्ट्रीस लाइफ और सम सिक्रेट्स ऑफ हैप्पीनेस विषय पर ऑनलाइन प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किया गया इस मौके पर फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी सेंटर से राजयोग शिक्षिका बीके एला, मैनहैटेन सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके रोना ने विषय पर अपने विचार रखे ओर राजयोग का अभ्यास कराया।