New York,
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/05/09-Peace-Village-New-York.jpg)
न्यूयॉर्क के पीस विलेज सेंटर द्वारा मदर्स डे पर स्पेशल इवेंट का आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसका विषय रहा द पावर ऑफ मदर्स लव इस अवसर पर इंटरनेशनल जर्नलिस्ट और ब्रह्माकुमारीज़ में कनाडा के नेशनल कॉर्डिनेटर बीके इरेक ले रेस्ट मुख्य वक्ता रहे जिनका बीके डोरथी ने शब्दों द्वारा स्वागत किया इसके साथ ही मां के प्रेम की शक्ति क्या है उसे सेवाकेंद्र से जुड़े लोगों ने अपने अनुभव के रूप से साझा किया।