New York,
न्यूयॉर्क के मैनहटन में मेडिटेशन सेंटर द्वारा पावरबूस्ट मेडिटेशन ऑन चैरिटी, पावरबूस्ट मेडिटेशन इज़ योर अंब्रैला अप फॉर प्रोटेक्शन विषय पर विशेष मेडिटेशन इवेंट का आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसमें पीस विलेज की डायरेक्टर बीके डॉ कला और प्रोग्राम डायरेक्टर बीके डोरथी ने विषय पर अपने विचार रखे तो सेल्फ ट्रांसफॉर्मेशन पावरबूस्ट मेडिटेशन विषय पर कैंब्रिज में मेडिटेशन सेंटर के कॉर्डिनेटर बीके प्रशांत ने प्रकाश डाला और राजयोग का अभ्यास कराया सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में कैसे प्रकाश डाला।