Nepal

पड़ेसी देश नेपाल में दादी जी की स्मृति में विश्व बंधुत्व दिवस बहुत शांत और भावपूर्ण वातावरण में ऑनलाइन मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष तपबहादुर मगर ने दादी जी के तेजस्वी व्यक्तित्व के बारे में कहा कि दादी जी में सरलता, विनम्रता और सत्कार करने का स्वभाव था साथ ही काठमांडू ज़ोन की निदेशिका बीके राज ने दादी जी को कुशल प्रशासक बताया जिसके बाद सभी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।