Nepal

नेपाल के डुम्रे में श्री पवित्रा माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने बताया कि नैतिक शिक्षा एवं मूल्यों की धारणा से व्यक्तित्व का विकास होता है। इस दौरान प्राचार्य माधव पंडित ने भी अपने सम्बोधन में चरित्र उत्थान और आंतरिक शक्तियों के विकास के लिए आचार संहिता को ज़रुरी बताया। कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके संगीता, राजयोग शिक्षका बीके सुमन, शिक्षक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
इसी क्रम में छीमकेश्वरी पावर न्यूज़ रेडियो एफ.एम. द्वारा भी बीके भगवान ने ईश्वरीय संदेश दिया। आर.जे. विमल विश्वकर्मा ने बीके भगवान ने कई सवाल पूछे, जहां उन्होंने संस्था का परिचय देते हुए सकारात्मकता द्वारा जीवन को तनावमुक्त बनाने का मंत्र दिया।