Nepal

मुख्यालय के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान नेपाल दौरे पर है जहां उन्होंने संस्था के आंबू खैरेनी सेवाकेन्द्र पर मनकामना एफ.एम. रेडियो और इच्छा कामना टी.वी. चैनल द्वारा इंटरव्यू लिया गया, जिसमें रेडियो स्टेशन मैनेजर तथा संवाददाता चित्र ग्रूम ने उनसे कई सवाल पूछे। इसी क्रम में दमौली एफ.एम. द्वारा भी बीके भगवान ने ईश्वरीय संदेश और सकारात्मकता से तनावमुक्ति का संदेश दिया। इस दौरान ए.पी.आय. संवाददाता पवन पौडेल ने बीके भगवान से आध्यात्मिक ज्ञान की चर्चा की।